भारत में विदेशी छात्रों के लिए दो नया वीजा कैटेगरी लॉन्च किया गया है। इसमें e-Student Visa और e-Student-X Visa शामिल है। इसकी मदद से विदेशी छात्र भारतीय संस्थानों में उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।
विदेशी छात्रों के लिए शुरू की गई है यह पहल
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि यह पहल Ministry of Home Affairs के द्वारा शुरू की गई है। इसमें वीजा के लिए आवेदन Study in India (SII) portal से शुरू कर दिया जाएगा। SII पोर्टल पर पंजीकृत विदेशी छात्र इसके लिए आवेदन कर सकेंगे।
क्या होगी इसकी योग्यता?
इसके लिए उन्हें SII portal पर पंजीकरण करना होगा। इसके बाद SII-partnered institution में एडमिशन लेना होगा। आवेदन प्रक्रिया की बात करें तो आवेदक आसानी से Indian visa portal पर आवेदन कर सकते हैं।
कितने साल की होती है वीजा की वैधता?
बताते चलें कि वीजा की वैधता 5 साल की होगा जिसे कोर्स ड्यूरेशन के आधार पर बढ़ा दिया जाएगा। इसके ज़रिए 600+ partner institutions के तहत 8,000+ courses में एडमिशन ले सकते हैं।