संयुक्त अरब अमीरात में अब एक्सपायर कर चुके वीजा लेकर अरब अमीरात में रहने वाले लोग बख्शे नहीं जाएंगे उनके लिए फाइंन का ऐलान किया गया है.  आज के इस लेख में हम यह सारी जानकारियां साझा करेंगे जिसमें फाइन की राशि और इससे बचने की विधि के बारे में चर्चा भी करेंगे.

  •  आप फ्रेश Visit वीजा कैसे पा सकते हैं?
  •  इसके लिए आपको किसी ट्रैवल एजेंट से संपर्क करना होगा.

 

  • नए विजिट वीजा की वैधता कितने दिन की होगी?
  •  जो भी प्रवासी इस वक्त संयुक्त अरब अमीरात के अंदर हैं और उसके बाद वह विजिट विजा दोबारा से लेना चाह रहे हैं तो उनकी वैधता 1 महीने से 3 महीने तक के लिए नई विजिट वीजा पर मिलेगी.

  •  नए फ्रेश विजिट वीजा लेने के लिए कितना खर्च लगेगा?
  •  1 महीने के बादशाह के लिए 1700 DH और 3 महीने के Validitiy के लिए 2200 दिरहम लगेगा (इसमें 760 दिरहम  संयुक्त अरब अमीरात में रहकर अरब अमीरात का वीजा लेने के लिए शुल्क भी शामिल है.)

 

  • अगर आपका रेसिडेंट वीजा कैंसिल कर दिया गया है तो क्या आप विजिट वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं?
  •  वैसे सारे प्रवासी कामगार जिनके रेसिडेंस वीजा को कैंसिल किया जा चुका है वह लोग विजिट वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

 

  • क्या आप टूरिस्ट वीजा को रेसिडेंस वीजा में कन्वर्ट कर सकते हैं?
  •  जी हां आप ऐसा कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी कंपनी या मालिक के यहां नौकरी तलाशने होगी जो संयुक्त अरब अमीरात में रहता हूं और उसके द्वारा अपने वीजा को  स्पांसर पर करवाना होगा.

  •  आप बिना जुर्माना दिए हुए कब तक देश छोड़ सकते हैं?
  •  संयुक्त अरब अमीरात के प्राधिकरण के द्वारा जारी किए गए नए गाइडलाइन के अनुसार 12 जुलाई से मात्र 30 दिन का समय दिया गया है जो 10 अगस्त को खत्म होगा इस के दरमियान आपको देश छोड़ देना होगा अन्यथा आप को जुर्माना देना पड़ेगा.

 

  •  अगर देश नहीं छोड़ते हैं तो कितना फाइन आपको देना होगा?
  •  इमीग्रेशन नियमों के अनुसार संयुक्त अरब अमीरात में अगर कोई प्रवासी Overstay  कर रहा है तो उसे 100 दिरहम प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना लगाया जाएगा.

GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment