Kia Seltos Facelift का नया वेटिंग पीरियड आया सामने
किया कंपनी ने रिसेंटली सेल्टॉस फेसलिफ्ट गाड़ी को इंडियन कार मार्केट में लॉन्च किया है. इस गाड़ी के बेस वैरिएंट की कीमत ₹10.90 लाख से शुरू होती है और टॉप वैरिएंट की कीमत ₹20 से शुरू होती है, यह गाड़ी 7 वैरिएंट ऑप्शन में ऑफर की जाती है।
पहले 3 वेरिएंट का वेटिंग पीरियड
इस गाड़ी के HTE वेरिएंट पर 8 से 9 हफ्ते का वेटिंग पीरियड है और HTK वेरिएंट पर भी 8 से 9 हफ्ते का वेटिंग पीरियड है, HTK Plus वेरिएंट पर भी 8 से 9 हफ्ते तक का वेटिंग पीरियड है और HTX वेरिएंट पर भी 8 से 9 हफ्ते का वेटिंग पीरियड है।
HTX Plus, GTX Plus और X Line वेरिएंट का वेटिंग पीरियड
HTX Plus वेरिएंट पर भी 8 से 9 हफ्ते का वेटिंग पीरियड है, GTX Plus वेरिएंट पर 14 से 15 हफ्तों तक का वेटिंग पीरियड है और X Line वेरिएंट पर 14 से 15 हफ्तों तक का वेटिंग पीरियड है।
इस गाड़ी में 1482cc से लेकर 1497cc का इंजन दिया गया है और इस गाड़ी में सनरूफ और सेफ्टी के लिए ADAS और 6 एयरबैग भी दिए गए है और गाड़ी में फाइव-सीटर सीटिंग कैपेसिटी दी गई है और गाड़ी की माइलेज 17 से 20 kmpl के बीच है।