अरब अमीरात में रह रहे भारतीय लोगों के लिए इस वक्त राहत भरी एक और खबर आई है. 25 अतिरिक्त स्पेशल फ्लाइट भारत के लिए गुरुवार के दिन वंदे भारत मिशन के तहत जारी किए गए हैं.
यह अतिरिक्त फ्लाइट 9 जून से 19 जून तक संचालित होंगे जिसमें 14 उड़ान सेवाएं अबू धाबी से होंगी और एक ग्यारह उड़ान सेवाएं दुबई से भारत के विभिन्न जगहों के लिए होंगी.
सबसे खुशी की बात यह है कि यह पहली दफा होगी जब लॉक डाउन के बाद संयुक्त अरब अमीरात से महाराष्ट्र के लिए फ्लाइट सेवा संचालित होगी. अधिक जानकारी देते हुए बताया गया है कि अबू धाबी से मुंबई के लिए 19 जून को विमान सेवा संचालित होगी.
इनमें से 10 विमान केरल के चार एयरपोर्ट पर जाएंगे जो कि संयुक्त अरब अमीरात में फंसे हुए लोगों, प्रवासी कामगारों को राहत सेवा प्रदान करेगी.
अन्य जगहों में नई दिल्ली श्रीनगर चंडीगढ़ अमृतसर जयपुर लखनऊ बेंगलुरु हैदराबाद चेन्नई और मदुरई शामिल हैं जहां उड़ान सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी.GulfHindi.com