Volkswagen Virtus GT: हाल ही में वोक्सवैगन कंपनी ने इंडियन कार मार्केट में अपनी Virtus Sedan गाड़ी के नए वेरिएंट को इंडिया में लॉन्च किया है, इस गाड़ी में GT Edge लिमिटेड कलेक्शन के अलावा GT वेरिएंट के लिए मच अवेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन भी ऐड किया गया है।
इस गाड़ी की कीमत बेस वेरिएंट के लिए 11.48 लाख से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट की कीमत 18.77 लाख से शुरू होती है और इस आर्टिकल में इस गाड़ी के मैन 2 अपडेट बताए गए हैं।
Volkswagen Virtus GT गाड़ी में मिला पहला यह अपडेट
वोक्सवैगन कंपनी ने अपनी इस प्रीमियम सेडान गाड़ी में नया स्पेशल एक्सटीरियर पेंट ऑप्शन इंट्रोड्यूस किया है, इस गाड़ी को और भी ज्यादा अपीलिंग बनाने के लिए इस सेगमेंट में, Virtus GT Plus DSG और GT Plus MT वर्जन में भी न्यू डीप ब्लैक पर्ल कलर पेंट स्कीम ऑफर की जा सकती थी।
सिक्स-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को ऑफर कर रही है
इससे पहले इस गाड़ी में 1.5 GT वर्जन बेचा जाता था 7-Speed DCT के साथ, लेकिन कंपनी अब सिक्स-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को ऑफर कर रही है 1.5 TSI ट्रिम के साथ और इंडियन कार मार्केट में यह गाड़ी Hyundai Verna और Honda City के साथ राइवल करती है।