Nexon Facelift Revealed: टाटा मोटर कंपनी ने ग्लोबली टाटा नेक्सों गाड़ी के फेसलिफ्ट को रिवील कर दिया है। इस गाड़ी को इंडियन कार मार्केट में 14 सितंबर 2023 को लांच किया जाएगा। गाड़ी के इंटीरियर और एक्सटीरियर में बदलाव किए गए हैं और कंपनी की तरफ से नए कलर भी ऑफर किए गए हैं।
Nexon Facelift Revealed: सेकंड मिड-लाइफ साइकल अपडेट
टाटा मोटर कंपनी की तरफ से इस गाड़ी को सेकंड मिड-लाइफ साइकल अपडेट मिला है। गाड़ी में न्यू TATA Curvv और TATA Harrier के इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट से इंस्पायर्ड एलिमेंट्स ऑफर किए गए हैं एक्सटीरियर और इंटीरियर में और गाड़ी में जो मेजरली डिजाइन है वह अपडेट किया गया है।
ऑल न्यू इंटीरियर ऑफर किया गया है
गाड़ी में नए हेडलैंप और टेल लैंप दिए गए हैं और ऑल न्यू फ्रंट और रियर बंपर भी दिया गया है जो कि ज्यादा चौड़ा, लंबा और ज्यादा इंपोजिंग लग रहा है पहले से और इसके साथ ही गाड़ी में ऑल न्यू इंटीरियर ऑफर किया गया है, जिसमें नहीं 10.25 इंच की फ्लोटिंग टच स्क्रीन दी गई है।
नया टच बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल
नया टच बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है और इसके साथ ही इंटीरियर में सॉफ्ट टच मेटेरियल दिए गए हैं डैशबोर्ड में और डोर पैड में भी और इसके साथ ही ऑल न्यू डिजाइन्ड सीट दी गई है ज्यादा कंफर्ट के लिए।
सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग दिए गए है
इसके साथ ही सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग दिए गए है, ESC स्टैंडर्ड 10.25 इंच के कस्टमाइजेबल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड सीट्स, सिंगल-पेन वॉइस ऑपरेटेड सनरूफ, JBL साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।