भारतीय शेयर बाजार लगातार कई दिनों से लाल निशान पर बंद हो रहा है. इसकी शुरुआत अडानी के ऊपर आए हुए रिपोर्ट से शुरू हुई और अब तक लगातार जारी है. जहां तक अदानी के शेयर की बात करें तो कई शेयर लगातार अब भी फ्री फॉल स्थिति में है. यहां तक कि कई शेयर लगातार कई दिनों से 52 सप्ताह के निचले स्तर का नया रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं.
भारतीय बेंच मार्क निफ्टी 17465 पर शुक्रवार 24 फरवरी को बंद हुआ. गिरावट के कई कारण है जिसमें वैश्विक दबाव से लेकर अमेरिकी फेड रिजर्व का रुख बड़े फैक्टर माने जा रहे हैं. रिलायंस में 0.86% बड़े उछाल के बावजूद भी निफ्टी अपने आपको बहुत ज्यादा रिकवर नहीं कर सका.
Nifty अगले कारोबार में कैसा रहेगा.
विशेषज्ञों के अनुसार बाजार में गिरावट जारी रह सकता है और शॉर्ट टर्म में यह आंकड़ा 17200 से लेकर 17150 तक जा सकता है.
विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि अगर निफ्टी 17150 के आंकड़े को तोड़ती है तो वह market correction के तरफ बढ़ेगी और निफ्टी इस दौरान 16750 तक का आंकड़ा भी छू सकती है.
वही कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि अगर बाजार संभलता है तो निफ़्टी 17800 के लेवल तक आसानी से पहुंच सकता है.
गिरते हुए बाजार में कौन से शेयर को उठाएं.
अगर बाजार नीचे जा रहा हो तब भी कई ऐसे शेयर हैं जिन्हें खरीदना एक डिस्काउंट पर लगे हुए सेल के बराबर होगा. विशेषज्ञों के सुझाव में कुछ इस प्रकार के शेयर के पोर्टफोलियो लोगों को गिरते हुए मार्केट में रखनी चाहिए.
- Niftybees
- Sensexbees
- CUB
- BANDHANBANK
- SBI
- L&T
- Reliance
- Bankbees
- Axis Bank
- ICICI Bank
- BEML
सुझाए गए सारे शेयर एक्सपर्ट राय हैं आप इन शेयरों को पोर्टफोलियो का हिस्सा बनाने के लिए रिसर्च में शामिल कर सकते हैं.