भारतीय शेयर बाजार आज बढ़िया बढ़त के साथ चालू हुआ और 10:00 बजे के करीब 24300 का आंकड़ा पार कर गया लेकिन इस बढ़त को अगले आधे घंटे में भारतीय बाजार में गंवा दिया है और आज के ऊंचाई से 300 अंक से ज्यादा भारतीय बाजार अब तक गिर चुका है.
खबर लिखे जाने तक भारतीय सूचकांक निफ्टी 24054 का लेवल तक जा चुका है जबकि आज इसका इंट्राडे हाई 24345 रहा है. भारतीय बाजार में आई यह गिरावट दिग्गज आईटी कंपनियों के शेयर में आई गिरावट के वजह से हुई है।
मौजूदा समय में टॉप लूजर के श्रेणी में Infosys, Tech Mahindra, Mahindra & Mahindra, HCL Technologies, Eicher Motors, Wipro, LTIMindtree Info Edge (India), Tata Consultancy Services, Apollo Hospitals Enterprise शामिल है।
अधिकांश शेरों में एक प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। तो वहीं इंफोसिस टेक महिंद्रा में 3% के आसपास गिरावट देखी गई है।
अगर आज आप 28 नवंबर को शेयर बाजार में अच्छे सौदे की तलाश कर रहे हैं तो कई विशेषज्ञों के द्वारा सुझाए गए 20 शेयर की लिस्ट आपको आज मदद कर सकती है।
आज 20 स्टॉक देंगे जबरदस्त पैसा बनाने का मौका. Bhel समेत इन सारे शेयर के लिए रखिए आज का टारगेट.