नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने बुधवार को घोषणा की कि गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी श्रीराम फाइनेंस (Shriram Finance) 28 मार्च से बेंचमार्क Nifty 50 इंडेक्स में एग्रोकेमिकल कंपनी UPL की जगह लेगी। एक्सचेंज ने कहा कि यह कदम ब्रॉड मार्केट इंडेक्स में समय-समय पर होने वाले रिव्यू का हिस्सा है। श्रीराम फाइनेंस ने अपनी सबसे ज़्यादा 6 महीने की औसत फ्री फ़्लोट मार्केट कैपिटलाइज़ेशन के आधार पर Nifty50 इंडेक्स में UPL को रिप्लेस किया है।
NSE Indices के एक बयान में कहा गया है, “श्रीराम फाइनेंस को Nifty 50 इंडेक्स में शामिल किया गया है क्योंकि उसकी योग्य यूनिवर्स के अंदर सबसे ज़्यादा 6 महीने की औसत फ्री फ़्लोट मार्केट कैपिटलाइज़ेशन है। इस बदलाव में इसे UPL Ltd के स्थान पर शामिल किया गया है।”
नई एंट्री में शामिल हुए ये कंपनी
Nifty Next 50 इंडेक्स में शामिल होने वाली कंपनियों में अडानी पावर (Adani Power), इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (Indian Railway Finance Corporation), जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services), पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (Power Finance Corporation), और आरईसी लिमिटेड (REC Ltd.) शामिल हैं।
हटाये गये ये सारे कंपनी
दूसरी ओर, अडानी विल्मर (Adani Wilmar), मुथूट फाइनेंस (Muthoot Finance), पीआई इंडस्ट्रीज (PI Industries), प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन एंड हेल्थ केयर (Procter & Gamble Hygiene & Health Care), और श्रीराम फाइनेंस (Shriram Finance) को Nifty Next 50 इंडेक्स से हटा दिया गया है।
Nifty 50 और Nifty Next 50 के अलावा, Nifty 500 और Nifty 100 सहित कई इंडेक्स में कुछ बदलाव किए गए हैं। फार्मा, रियल्टी, मीडिया, FMCG, ऑटो, फाइनेंसियल सर्विसेज़ और कंज़्यूमर ड्यूरेबल्स जैसे कई सेक्टोरल इंडेक्स में भी बदलाव किए गए हैं।
NSE Indices लिमिटेड की इंडेक्स मेंटेनेन्स सब-कमेटी (इक्विटी) ने अपनी नियमित समीक्षा के हिस्से के रूप में विभिन्न इंडेक्स में शेयरों को बदलने का फैसला किया है। ये बदलाव 28 मार्च, 2024 से लागू होंगे।