Nissan Hyper Adventure eSUV: निसान कंपनी ने अपनी अपकमिंग एडवेंचर इलेक्ट्रिक (eSUV) गाड़ी का कॉन्सेप्ट शोकेस कर दिया है, टोक्यो के अंदर जापान मोबिलिटी शो (JMS) में, निसान कंपनी द्वारा इस गाड़ी को डिजिटल डिसप्ले किया गया था और कंपनी ने अपनी टोटल 4 कॉन्सेप्ट गाड़ी को इस शो में शोकेस किया।
Nissan Hyper Adventure eSUV: ये इलेक्ट्रिक गाड़ी 4X4 होगी
कंपनी की यह अपकमिंग इलेक्ट्रिक गाड़ी 4X4 होगी, इस गाड़ी में फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के साथ-साथ गाड़ी में पावरफुल इंजन दिए जाने की उम्मीद है? इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक गाड़ी का कॉन्सेप्ट V2X टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है, जिस पर अभी कुछ गाड़ियां सेल पर भी है, जैसे कि किया कंपनी की EV6 इलेक्ट्रिक गाड़ी।
कॉन्सेप्ट डिजाइन में है
अभी यह अपकमिंग गाड़ियां कॉन्सेप्ट डिजाइन में है, अगर कंपनी इन्हें लॉन्च करती है, तो यह कंपनी का काफी अच्छा मूव होगा, क्योंकि धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक गाड़ियों का चलन बढ़ रहा है, लोग अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों को खरीदना भी पसंद कर रहे हैं, क्योंकि डीजल और पेट्रोल गाडियां के मुकाबले, इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कॉस्ट ऑफ रनिंग कम पड़ती है।