Nissan Magnite 2022 Stock clear sale. 4-Star सेफ्टी रेटिंग के साथ आने वाली बढ़िया SUV गाड़ी अगर लेने का प्लान बना रहे हैं तो आप Nissan Magnite का चुनाव कर सकते हैं. कंपनी ने ग्राहकों के लिए जबरदस्त और शानदार ऑफर प्रस्तुत किया है जो कि महज कुछ समय के लिए ही लागू है.
महत 5.9 लाख रुपए के कीमत शुरू होने वाले Nissan की इस गाड़ी पर कंपनी के तरफ से ₹72000 का डिस्काउंट जारी किया गया है जिसके वजह से इस गाड़ी की कीमत महज 5.2 लाख रुपए आएगी. गाड़ी में तमाम प्रीमियम फीचर दिए गए हैं जिसके तहत यह गाड़ी किसी भी बड़े ब्रांड के महंगे गाड़ी को कंपटीशन देती है. यह ऑफर केवल 2022 के उपलब्ध मॉडल पर ही लागू रहेगा.
गाड़ी में अराउंड मॉनिटर दिया गया है जिसकी वजह से आप गाड़ी के भीतर बैठे हैं आगे पीछे दाएं बाएं हर जगह के स्थिति गाड़ी के भीतर लगे हुए कैमरे की मदद से देख सकते हैं. गाड़ी में कनेक्टिविटी के लिए एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले जैसे फीचर दिए गए हैं और साथ ही साथ बिग डिस्पले स्क्रीन भी दिया हुआ है.
2 साल तक कंपनी करेगी मेंटेनेंस.
ऑफर के तहत कंपनी ने अपने उपभोक्ताओं को 2 साल मेंटेनेंस जैसे खर्चों से मुक्ति दिया है और कहा है कि कंपनी खुद ही इन गाड़ियों का मेंटेनेंस करेगी ताकि उपभोक्ता निश्चिंत होकर गाड़ी चला सके. इसके साथ ही ऑफर में रेट ऑफ इंटरेस्ट को 6.99% कर दिया गया है ताकि सस्ता लोन लोगों को उपलब्ध कराया जा सके.
माइलेज और परफॉर्मेंस
गाड़ी के माइलेज की बात करें तो यह गाड़ी आसानी से 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज उपलब्ध कराती है जो कि अपने सेगमेंट में एक बेहतर माइलेज माना जाता है. पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली है गाड़ी हर तरीके से लोगों के लिए शानदार विकल्प है.