कुछ देशों के यात्रियों को दुबई में जाने के लिए रैपिड पीसीआर टेस्ट नहीं
फ्लाई दुबई की वेबसाइट के मुताबिक कुछ देशों के यात्रियों को दुबई में जाने के लिए रैपिड पीसीआर टेस्ट नहीं है। भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका के यात्रियों को नई सहूलियत मिलेगी। फ्लाई दुबई की वेबसाइट के अनुसार इन देशों के यात्रियों को रैपिड पीसीआर टेस्ट कराने की आवश्यकता नहीं है।
आइये जानते हैं कि आखिर एयरलाइन के द्वारा जारी इस सर्कुलर में क्या कहा गया है ?
फ्लाई दुबई की वेबसाइट के मुताबिक भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका के यात्रियों को प्रवेश के लिए 48 घंटे के अंदर किया गया नेगेटिव पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट चाहिए। इसके अलावा उन्हें दुबई में प्रवेश के बाद भी पीसीआर टेस्ट कराने की जरूरत होगी और उन्हें क्वारंटीन में रहना होगा जब तक टेस्ट रिजल्ट नहीं आ जाता है।
यह सर्कुलर सभी ट्रेवल एजेंट्स, एयरलाइन और अधिकारीयों को भेज दिया गया है लेकिन इसमें कहीं भी 6 घंटे के अंदर किया गया रैपिड पीसीआर टेस्ट का जिक्र नहीं किया गया है।
यह नियम 22 फरवरी यानि कि आज से लागु हो चूका है।