जो भी प्रवासी भारतीय अरब की खाड़ी देशों में रहकर कमाई करते हैं और अपने घर पैसे भेजते हैं उनके लिए महत्वपूर्ण खबर है. भारत के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उनके सैलेरी इनकम पर टैक्स के बाद को लेकर नया जानकारी साझा किया है.
उन्होंने दिए गए जानकारी के अनुसार जो भी भारतीय प्रवासी सऊदी अरब संयुक्त अरब अमीरात ओमान या कतर में रहते हैं उन्हें किसी भी प्रकार का नया टैक्स नहीं लगाया जाएगा और उनके कमाई को टैक्स की छूट के दायरे में रखा जाएगा.
निर्मला सीतारमण ने ट्वीट करते हुए जानकारी दिया कि किसी भी प्रकार के टैक्स उन भारतीय प्रवासियों पर नहीं लगाए जाएंगे जो देश से बाहर रहते हैं और वहां पर सैलरी प्राप्त करते हैं.
इससे पहले एक नया वर्ड यूज़ किया गया था जिसमें कहा गया था कि Special Gulf workers tax Finance Bill, 2021 में शामिल किया गया है. और इसको लेकर खाड़ी देश में कार्य कर रहे हैं भारतीय प्रवासियों की चिंता बढ़ गई थी.
इस नए टैक्स के बारे में गलत जानकारी सोशल मीडिया पर साझा करके अरब देशों में कार्य कर रहे भारतीय प्रवासियों में काफी panic माहौल बना दिया गया था या बना दिया गया है जिसके वजह से लोगों में सही जानकारी ना होने से असंतोष फैला हुआ है.
आप यह ध्यान रखें कि बाहर कार्य कर रहे अरब देश में प्रवासियों को किसी भी प्रकार का टैक्स अभी देश में नहीं देना है और इस नए फिनायल ईयर में भी नहीं देना है. अगर कोई अन्य अधिकारी जानकारी आती है तो उसको सही तरीके से हम जरूर आपके साथ साझा करेंगे.