एक नजर पूरी खबर
- भारतीय राजदूत पवन कुमार का बड़ा बयान
- यात्रा प्रोटोकॉल पर स्पष्टीकरण देने तक यूएई की यात्रा पर लगी रोक
- लोगों से की फैसले के आने तक इंतजार करने की अपील
यूएई के भारतीय राजदूत पवन कपूर ने एक जरूरी सूचना जारी की है। इस सूचना के आधार पर भारतीय नागरिकों को यात्रा प्रोटोकॉल पर स्पष्टीकरण देने तक यूएई की यात्रा करने की अनुमति नहीं है।
Indians with visit visas can't travel to UAE yet: Indian envoy#Covid19 #Dubai https://t.co/QeaqrYxoNM
— Khaleej Times (@khaleejtimes) August 4, 2020
बकौल राजदूत अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यूएई लोगों को वीजा पर आने की अनुमति दे रहा है या नहीं। उन्होंने कहा कि हम उस पर स्पष्टता की प्रतीक्षा कर रहे हैं। साथ ही, भारत सरकार को अभी यह तय करना है कि लोगों को यात्रा पर जाने की अनुमति दी जाए या नहीं।”
इसके साथ ही दूत ने पुष्टि की कि एयरलाइंस अब यात्रियों को यात्रा वीजा के साथ नहीं ले जा रही है। ऐसे में फिलहाल यात्रा पर रोक लगा दी गई है।
गौरतलब है कि अरब की एक आधाकारिक वेबसाइट के अनुसार दुबई ने 29 जुलाई से शुरू होने वाले भारत सहित अधिक देशों में विजिट वीजा जारी करना शुरू कर दिया है। हालांकि, आधिकारिक घोषणा नहीं हुई थी, ट्रैवल एजेंटों और आमेर सेंटर ने पुष्टि की कि विजिट वीजा जारी करते समय कई राष्ट्रीयताओं पर प्रतिबंध हटा दिया गया है।GulfHindi.com