सात दिसंबर से दो जनवरी 2021 तक धारा 144 लागू

मौजूदा हालात और स्तिथि की गंभीरता को समझते हुए उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में सात दिसंबर से दो जनवरी 2021 तक धारा 144 लागू की गई है। पुलिस उपायुक्त (कानून एवं व्यवस्था) आशुतोष द्विवेदी के हवाले से कहा गया है कि आने वाले दिनों में बहुत सारे त्योहार आ रहे हैं जैसे कि 23 दिसंबर 2020 को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी की जयंती, 25 दिसंबर को क्रिसमस, 31 दिसंबर को वर्ष के अंतिम दिन और एक जनवरी 2021 को नव वर्ष।

कोरोना महामारी आपदा घोषित

ऐसे में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम के दौरान असामाजिक तत्वों के द्वारा किसी तरह की कोई परेशानी न खड़ी की जा सके इसीलिए जनपद गौतमबुद्धनगर में धारा 144 लागू की गई है। जिले में कोरोना के 23,458 मामले हैं और उत्तर प्रदेश आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा दो की उप धारा (जी) के अंतर्गत कोविड-19
महामारी को आपदा घोषित किया जा चूका है।GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment