2 सप्ताह का बैन लगा दिया था
कुवैत सरकार ने कोरोना पर लगाम लगाने के लिए यात्रा पर 2 सप्ताह का बैन लगा दिया था। जो कि अब 21 फरवरी को खतम वाला है। जी हां, अब 21 फरवरी से non-Kuwaitis को भी कुवैत में प्रवेश की अनुमति होगी।
यात्रियों के PCR test का खर्च एयर लाइन ही उठाएंगे, जो यात्रियों की टिकट में अपने आप जोड़ दिया गया होगा
हालांकि अभी 35 ‘high risk countries’ के यात्रियों के लिए अभी सीधे प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। वहीं Directorate General of Civil Aviation (DGCA) के द्वारा जारी की गए सर्कुलर के अनुसार यात्रियों के PCR test का खर्च एयर लाइन ही उठाएंगे, जो यात्रियों की टिकट में अपने आप जोड़ दिया गया होगा।
यह नियम citizens और residents दोनों पर लागू होगा
वही कुवैत में प्रवेश के बाद हर यात्री को अपने खर्च पर 7 दिन होटल quarantine में रहना होगा। प्रवेश के पहले अपने फोन में Kuwait Mosafer application डाउनलोड कर लेना होगा। यह नियम citizens और residents दोनों पर लागू होगा। होटल की बुकिंग एयरलाइन के द्वारा ही सुनिश्चित कर ली जानी चाहिए।
यह होगा खर्च
First tier (5 star hotels) single room KD270
double KD330 with each meal costing 10KD,
second tier (4 star hotels) single room KD180
double KD240 with each meal costing KD8 और
third tier (3 star hotels) single room KD120
double KD180 with each meal costing KD6
होटल में सात दिन quarantine रहने के बाद घर में भी 7 दिन का quarantine रहना होगा।