नौकरी की इच्छाओं के लिए अच्छी खबर है। मिली जानकारी के अनुसार University of Delhi में नॉन टीचिंग स्टाफ के पदों की भर्ती के लिए डेडलाइन को 16 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार officials website du.ac.in में जाकर आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
18 दिसंबर को शुरू की गई थी आवेदन प्रक्रिया
नॉन टीचिंग स्टाफ के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 दिसंबर को शुरू की गई थी और शुक्रवार को इसकी अंतिम तारीख थी लेकिन इसके डेड लाइन को बढ़ाकर 16 जनवरी कर दिया गया है। 137 posts पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इसमें 11 assistant registrar posts, 46 senior assistant posts, और 80 assistant posts शामिल हैं।
आवेदक एप्लीकेशन शुल्क ऑनलाईन जमा कर सकते हैं। जनरल कैटेगरी के लिए ₹1000 शुल्क, OBC (NCL), EWS categories और फीमेल के लिए ₹800 का शुल्क लगेगा। वहीं SC, ST, और PwBD category candidates के लिए ₹600 का शुल्क लगेगा।
आवेदन के लिए सबसे पहले du.ac.in पर जाना होगा। ‘latest updates’ segment चेक करें। फिर ‘non-teaching posts’ पर क्लिक करें। अब ‘online application’ link पर क्लिक करें। फिर रजिस्टर करके लॉगिन करें। एप्लीकेशन फॉर्म भरें और एप्लीकेशन शुल्क जमा करें। फिर सबमिट पर क्लिक करें और confirmation slip पर क्लिक करें।