संयुक्त अरब अमीरात में बढ़ रहे कोरोनावायरस महामारी को लेकर चिकित्सा सुविधाओं को अलर्ट पर रखने का फैसला किया गया है और इसके मद्देनजर संयुक्त अरब अमीरात में कई फैसले से लिए हैं जिससे हालात पर जल्द से जल्द काबू पाया जा सकेगा.  पहला फैसला लेते हुए संयुक्त अरब अमीरात ने कोरोनावायरस महामारी के संक्रमण के संख्या न बढ़े इसके लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सारे  परमिट को तत्काल प्रभाव के लिए रद्द कर दिया है.  और इसके साथ ही अब स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है.

 

19 फरवरी के लिए सस्पेंड करने का आदेश दिया गया

 

Dubai Health Authority ने सभी licence hospital और one-day surgery clinics को गैर जरूरी surgery प्रक्रिया को 19 फरवरी तक के लिए सस्पेंड करने का आदेश दिया है। 

Travel permits being cancelled
Travel permits being cancelled

इक्छिक सर्जरी की लिस्ट जारी

 

मीडिया ऑफिस के हवाले से यह भी कहा गया कि हालांकि इक्छिक सर्जरी की लिस्ट जारी की गई है लेकिन neurosurgical procedures, fractures and corrective orthopaedic procedures, cardiological and radiological interventions, stone and urological stent removals  और दूसरे urgent procedures in general surgery, opthalmology, paediatrics, obstetrics, gynaecology और दूसरे specialitis को जरूरी समझा गया है।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment