Nykaa के शेयर लगातार IPO Listing के बाद से गिरते चले गए और निवेशकों को मुनाफे के जगह घाटा होता है चला गया. पिछले 5 दिनों में ही यह शेयर लगभग 14% के आसपास गिर चुका है आईपीओ लिस्टिंग के बाद से इस शेयर की कीमत की बात की जाए तो यह शेयर 66% तक नीचे आ चुका है.
HSBC मैं इस गिरते हुए शेयर को खरीद देने का रेटिंग दिया है और कहा है कि यह शेर जल्द ही अपने निवेशकों को मौजूदा वर्तमान कीमत से ज्यादा मुनाफा देना शुरू करेगा. कॉस्मेटिक की दुनिया में या बिजनेस काफी तेजी से बढ़ेगा और हर 3 साल में अपने कुल आय को दोगुना करने का है पैमाना दिखाएगा.
₹348 में लिस्ट हुआ शेयर अभी महज़ 134 रुपये में बिक रहा हैं. इसको लेकर अभी निवेशकों भी संशय में है कि उन्हें यह शेयर रखना चाहिए, खरीदना चाहिए या बेच देना चाहिए. लेकिन बड़े फंड मैनेजिंग हाउस ने अब इस शेयर को बाय रेटिंग देना शुरू कर दिया है जिससे निवेशकों को इस परिस्थिति में से बाहर आने के लिए थोड़ा गाइड जैसा प्रतीत हो सकता है.
Naykaa Target क्या होगा.
HSBC ने इस शेयर के टारगेट मूल्य को 361.67 रुपये कर दिया हैं. अगर इस टारगेट को यह शेयर छु पाता है तो निवेशकों को मौजूदा मूल्य से दोगुने से ज्यादा मुनाफा हो सकता है. अंततः निवेश बाजार जख्मों के अधीन है और किसी भी प्रकार के निवेश करने से पहले उचित रिसर्च और जानकारी जरूर अपने साथ रखें.