Nykaa के शेयर बाज़ार में IPO और उसके बाद Listing फिर लगातार नुकसान देते रहे इस शेयर में स्टॉक स्प्लिट का समय आया और वह भी काम निपट गया लेकिन उसके बाद भी शेयर ने नुकसान देना बंद नहीं किया. 17 जनवरी को पब्लिश किए गए GulfHindi Report मैं हमने खुद आपको बताया था कि यह शेयर अब लगातार गिरने के बाद खरीदने वाली स्थिति में आ चुका है.

अब देना शुरू किया मुनाफा.

शेयर ने अब लगातार लोगो को प्रॉफिट देना शुरू कर दिया हैं. कंपनी के शेयर लगातार अपने 52 सप्ताह के निचले स्तर ₹120 से ऊपर उठते हुए ₹152 पहुंच चुका है. हालांकि इसका 52 सप्ताह का पुतला स्तर ₹315 रहा है. खबर लिखे जाने तक Nykaa का शेयर 4% से ज्यादा ऊपर उछल कर 152.25 रुपए के आसपास था.

दोगुना फ़ायदा देने के लिए शेयर तैयार

एचएसबीसी ने इस गिरते हुए शेयर को खरीदने के लिए सलाह दिया था और कहा था कि यह शेयर जल्द ही निवेशकों को बढ़िया मुनाफा देगा और यह ₹362 तक का टारगेट छू सकता है. अभी मौजूदा मूल्य की बात करें तो यह 152 रुपए है.

अगर बताए हुए टारगेट को कंपनी हिट करती है तो निवेशकों को कम से कम 2 गुना से ज्यादा का फायदा होगा. बढ़ते हुए कॉस्मेटिक डिमांड को देखते हुए कंपनी के विकास की भरपूर संभावनाएं हैं.

आज के आकड़े

Open
147.15
High
155.25
Low
146.90
Mkt cap
43.32TCr
P/E ratio
945.88
Div yield
52-wk high
315.44
52-wk low
120.70

 

बाजार हमेशा जोखिमों के अधीन है आप हमारे आर्टिकल को अपने रिसर्च का हिस्सा बना सकते हैं इस सीधे तौर पर शेयर खरीदने के टिप्स को ना समझें.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।