OLA S1 Lite: भारतीय बाजार में Ola S1 और Ola S1 Pro जैसे पॉपुलर स्कूटर बेचने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक इस दिवाली ग्राहकों के लिए कुछ खास करने वाली है. जी हां, आगामी 22 अक्टूबर को ओला इलेक्ट्रिक का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस1 लाइट (Ola S1 Lite) लॉन्च होने वाला है, जिसकी कीमत 80,000 रुपये तक हो सकती है और इसमें छोटा बैटरी पैक होगा, जिसे आप एक बार फुल चार्ज करने पर 100 किलोमीटर तक चल सकते हैं.
लंबे समय से ओला एस1 लाइट का लोगों को इंतजार था.
ओला इलेक्ट्रिक ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये बताया कि आगामी दिवाली से दो पहले पहले 22 अक्टूबर को कंपनी अपना नया प्रोडक्ट पेश करने वाली है, जिससे बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में खलबली मच जाएगी. फिलहाल 80 हजार रुपये तक की प्राइस रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में हीरो इलेक्ट्रिक के साथ ही ओकिनावा, एम्पियर समेत अन्य कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का जलवा देखने को मिलता है.
रेंज और अन्य जानकारी
अब ओला इलेक्ट्रिक इस सेगमेंट में खलबली मचाने वाली है. फिलहाल आपको ओला एस1 लाइट के बारे में अब तक ज्ञात जरूरी जानकारी दें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2 या 2.5 किलोवॉट का लीथियम आयन बैटरी पैक देखने को मिल सकता है, जिसकी सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 100 किलोमीटर तक हो सकती है.
क़ीमत भी जानिए
आपको बता दें कि भारत में ओला इलेक्ट्रिक कंपनी ने 15 अगस्त 2021 को अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया था, जिसमें एस 1 सीरीज के ओला एस1 और ओला एस1 प्रो जैसे दो प्रोडक्ट थे. लॉन्च के काफी समय बाद इसकी डिलीवरी शुरू हुई और एक साल के ही अंदर इस कंपनी ने एक खास जगह बना ली है. अपने शानदार लुक और ढेर सारे फीचर्स के साथ ही अच्छी बैटरी रेंज और स्पीड-परफॉर्मेंस से ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर ने लोगों के दिलों पर जादू कर दिया है. जहां Ola S1 STD वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये है, वहीं, Ola S1 Pro की कीमत 1,39,999 रुपये है. अब 80 हजार रुपये तक की प्राइस रेंज में ओला एस1 लाइट आ रही है.