ओमान में सभी टैक्सी चालकों के लिए अपडेट जारी कर दिया गया है। Ministry of Transport, Communications, and Information Technology (MTCIT) के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि सभी ट्रेडिशनल टैक्सी को पंजीकृत कंपनियों से रजिस्टर करना होगा।
सभी ट्रेडिशनल टैक्सी को पंजीकृत कंपनियों से रजिस्टर करना होगा
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा यह कहा गया है की जितनी भी ट्रेडिशनल टैक्सी है उन्हें पंजीकृत कंपनियों से रजिस्टर करना होगा। यह नियम सभी के लिए जरूरी है। टैक्सी चालकों से अपील की गई है कि OTaxi, Tasleem, Marhaba, Oman Taxi, Hala, और Taxi Muscat में से किसी भी एक से पंजीकरण होना जरूरी है।
अधिकारियों के द्वारा कहा गया है कि सभी टैक्सी का संचालन डिजिटल प्लेटफॉर्म के द्वारा ही किया जाना चाहिए। इसकी मदद से यात्रा सेवाओं को बेहतर किया जा सकेगा। यात्रियों सहित टैक्सी ड्राइवर्स को बेहतर सेवा प्रदान की जा सकेगी। पंजीकरण के लिए आवेदन की तारीख 1 जनवरी तक बढ़ाई गई थी जिसे अब और भी आगे बढ़ाकर 1 अप्रैल तक कर दिया गया है।