भारत से ओमान जा रहे संगीतकार का छूट गया harmonium
भारत से ओमान जा रहे संगीतकार का लगेज Air India Express के द्वारा समय पर नहीं पहुंचाया गया जिसके कारण उनका प्रोग्राम छुट सकता था। मिली जानकारी के अनुसार Anu Payyannur नामक संगीतकार Aloshi Adam’s group के मेंबर हैं और शुक्रवार रात को ओमान के Niswa के Intercity Hotel में प्रोग्राम आयोजित करने वाले थे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए जताई नाराजगी
बताती चले कि इस मामले में संगीतकार ने सोशल मीडिया पोस्ट के जगह शनिवार को नाराजगी जताते हुए कहा कि Kannur से मस्कट के लिए उन्होंने Air India Express (AIX) की बुकिंग की थी। लेकिन उनका एक्सपीरियंस बहुत खराब रहा क्योंकि जब वह मस्कट पहुंचे तो उन्होंने देखा कि जिस बॉक्स में हारमोनियम था वह गायब है। जब उन्होंने एयरपोर्ट अधिकारियों से बात की तो पता चला कि हारमोनियम Kannur एयरपोर्ट पर ही छूट गया है।
परफॉर्मेंस के लिए इवेंट ऑर्गेनाइजर ने दूसरे हारमोनियम की व्यवस्था की
उन्होंने बताया कि वह इवेंट में परफॉर्मेंस कर पाए क्योंकि इवेंट ऑर्गेनाइजर्स ने उनके लिए दूसरे हारमोनियम की व्यवस्था की अगर ऐसा नहीं होता तो वह परफॉर्म नहीं कर पाते और उनका जाना बेकार हो जाता। उन्होंने कहा है कि एयरलाइन को ऐसा नहीं करना चाहिए था।