भारी बारिश की तबाही के बाद लोग हुए बेहाल
ओमान में भारी बारिश की तबाही के साथ लोगों को बचाने का प्रयास जारी है। मिली जानकारी के अनुसार सर्च और रेस्क्यू टीम ने Mahout के Al-Sharaikha area एक महिला की बॉडी बरामद की है जिसके गुमशुदगी की खबर दर्ज कराई गई थी। इसके अलावा Saham इलाके में एक एशियाई प्रवासी की बॉडी बरामद की गई है।
अब तक 21 लोगों की गई है जान
National Committee of Emergency Management के अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि इस तरह के वेदर में अब तक करीब 21 लोगों की जान चली गई है। इसी दौरान 2 और लोगों की तलाश जारी है। Oman Royal Navy के द्वारा लोगों को बचाने का काम जारी है। इसलिए कभी भी इस तरह के मौसम में लापरवाही न बरतें।
किसी तरह की मुश्किल में तुरंत सुरक्षा अधिकारियों को इस बारे में सूचित करें। अधिकारी Musandam Governorate के Kamzar village में लोगों को पहुंचा रह हैं। अधिक से अधिक लोगों को बचाने का काम जारी है।