सभी को भारी बारिश में सावधानी बरतने की जरूरत
ओमान में Civil Aviation Authority (CAA) के अधिकारियों के द्वारा मौसम को लेकर चेतावनी जारी की गई है जिसमें कहा गया है कि सभी लोगों को इस तरह के भारी बारिश में सावधानी बरतने की जरूरत है। बुधवार 17 अप्रैल को सभी governorates में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
बताते चलें कि National Early Warning Center के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि निवासियों को Musandam, Al Buraimi, Al Dhahirah, और North Al Batinah में भारी बारिश का सामना करना पड़ सकता है। बताया गया है कि इन इलाकों में लगातार भारी बारिश के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। 30- 100 mm रेंज की बारिश हो सकती है। सभी को घरों में सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है।