विदेश में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। Sri Lanka Bureau of Foreign Employment (SLBFE) के द्वारा ओमान में नौकरी के लिए यात्रा कर रहे युवाओं के लिए चेतावनी जारी की गई है। कहा गया है कि अगर कोई व्यक्ति नौकरी के लिए ओमान जा रहा है तो उन्हें VISA से सम्बंधित कुछ नियमों का पालन करना चाहिए।
टूरिस्ट वीजा पर नहीं मिलती है नौकरी
बताती चलें कि अधिकारियों के द्वारा कहा गया है कि अगर कोई व्यक्ति नौकरी के लिए ओमान जा रहा है तो उन्हें इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि उनका वीजा वर्क के लिए होना चाहिए न कि टूरिस्ट विज होना चाहिए। दरअसल मस्कट में Sri Lankan Embassy के द्वारा इस संबंध में नई गाइडलाइन जारी की गई है।
ओमान पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है कि टूरिस्ट वीजा को एंप्लॉयमेंट वीजा में नहीं बदला जा सकता है। अगर कोई व्यक्ति जॉब की तलाश कर रहा है तो उन्हें एंप्लॉयमेंट वीजा ही लेना चाहिए। दूतावास के द्वारा उन प्रवासियों को यह चेतावनी दी गई है कि अगर उनका वीजा एक्सपायर होने वाला है तो वीजा एक्सपायर होने के पहले ही उन्हें ओमान से एग्जिट कर लेना चाहिए।