ओमान में रमजान के दौरान निवासी और प्रवासियों को बेहतर खाद्य पदार्थ मिल सके इसके लिए अधिकारियों के द्वारा अलग-अलग इलाकों में जांच शुरू कर दी गई है। Al Dakhiliyah Municipality की Food Control and Licensing Department ने जांच शुरू कर दिया है।

अलग अलग रेस्टोरेंट और कैफे में की गई जांच
बताते चलें कि इस बात की जानकारी दी गई है कि नगरपालिका के अधिकारी के द्वारा रेस्टोरेंट, कैफे और कमर्शियल सेंटर में जांच की गई है। रमजान के पहले खाद्य पदार्थ की सुरक्षा के लिए यह जांच की जा रही है। असिस्टेंट डायरेक्टर के साथ मिलकर जांच टीम ने प्रतिष्ठानों के रमजान मिल्स को चेक किया है।
इस जांच अभियान की दौरान अधिकारियों के द्वारा दो वार्निंग जारी किया गए है वहीं खराब हो चुका 71.5 kg का खाद्य पदार्थ भी बरामद किया गया है। अधिकारियों के द्वारा अलग-अलग इलाकों में जांच की जाती है ताकि उन लोगों को गिरफ्तार किया जा सके जो खराब हो चुका खाद्य पदार्थ भी ग्राहकों में बिक्री करने की कोशिश कर रहे हैं।




