ओमान में आवागमन को लेकर दी गई जरूरी जानकारी
ओमान में एयरलाइन के द्वारा आवागमन को लेकर एक जरूरी जानकारी दी गई है। Oman Air ने अपने नेटवर्क में किए गए बदलाव को लेकर जानकारी दी है। एयरलाइन बताया है कि कई रूट के लिए विमानों को जोड़ा गया है तो कई रूट के लिए विमानों को कैंसिल भी किया गया है।
बताते चलें कि अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है कि Islamabad, Lahore, Colombo और Chittagong के लिए विमानों को कैंसिल कर दिया गया है। Sialkot के लिए नया रूट जोड़ा गया है।
भारत के दो शहरों के लिए बधाई गई कैपिसिटी
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि भारत के दो शहरों के लिए विमानों की संख्या बढ़ाने की बात कही गई है। बताया गया है कि Lucknow और Thiruvananthapuram के लिए विमानों की अतिरिक्त व्यवस्था की जायेगी।
बड़ी संख्या में भारतीय कामगार ओमान में काम करते हैं। ऐसे में फ्लाईट की सुलभ सेवा उनके लिए काफी जरूरी है।