कामगार रोजी रोटी कमाने जाते हैं
कई देशों से ओमान में कामगार रोजी रोटी कमाने जाते हैं। ऐसे लोगों की ही सुविधा के लिए एक प्रोग्राम शुरू किया गया है। OMAN में non-Arabic speakers के लिए एक नई पहल शुरू की गई है। Muscat नगरपालिका ने एक प्रोग्राम लॉन्च किया है जिसके जरिए non-Arabic speakers को शिक्षा दी जाएगी।
नगरपालिका ने अपने बयान में Department of Community Partnership की नगरपालिका ने बताया है कि प्रवासियों के लिए एक नया प्रोग्राम लांच किया गया है।
लोगों में जागरूकता फैलाना जरूरी
बताते चलें कि इस प्रोग्राम के तहत नगरपालिका ने Ministry of Endowments and Religious Affairs के साथ मिलकर non-Arabic speakers को शिक्षा देने के लिए अभियान शुरू किया गया है। मंत्रालय ने कहा है कि अब लोगों में जागरूकता फैलाना जरूरी है।