तीन आरोपी गिरफ्तार
ओमान कोस्ट गार्ड पुलिस ने तीन लोगों को ड्रग तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। Musandam governorate में इन सभी को ड्रग के साथ गिरफ्तार किया गया है।
बताते चलें कि रॉयल ओमान पुलिस ने अपने बयान में बताया है कि Musandam governorate में तीन लोगों को ड्रग के साथ गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपी एशियाई नागरिकता के हैं।
आरोपियों के पास ड्रग बरामद
आरोपियों के पास 470 किलो से अधिक नशीला पदार्थ पाया गया है। पुलिस ने opium, psychotropic tablets और hashish बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।