कम आय वाले लोगों के लिए 200,000 से भी अधिक खाने के पैकेट बांटे गए
OMAN में charity organisation Nidaa Al Khair की तरफ से कम आय वाले लोगों के लिए 200,000 से भी अधिक खाने के पैकेट बांटे गए हैं। यह खाना “I on hunger” अभियान के तहत बांटे गए हैं।
इस दिशा में और भी कदम उठाए जाएंगे
बताते चलें कि बच्चों को goodie bags भी दिया गया है। इस कार्य में consulting firm Protiviti Oman ने भी सहयोग दिया है। यह कहा गया है कि जरूरतमंदों को सेवा पहुंचाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्हें आशा है कि इस दिशा में और भी कदम उठाए जाएंगे।