एक नजर पूरी खबर
- ओमान स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए कोरोना के आंकड़े
- 24 घंटों में 9 की मौत के साथ दर्ज हुए 349 नए मामले
- 87,939 के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा
ओमान में कोरोना के मामले रफ्तार पकड़ रहे हैं। आज ओमानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के आंकड़े जारी करते हुए बताया कि बीते 24 घंटों में कोरोना के 349 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ देश में संक्रमण का आंकड़ा 87,939 के पार पहुंच गया है।
#Statement No. 182
September 9, 2020 pic.twitter.com/2oOFWQRRU2— وزارة الصحة – عُمان (@OmaniMOH) September 9, 2020
वहीं बीते 24 घंटों में कोरोना महामारी की चपेट में आने से 9 लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 751 हो गया है। लगातार बढ़ते संक्रमितों और मौत के आंकड़ों से सरकार की परेशानियां बढ़ने लगी है।