वायरस के मामले में काफी कमी
OMAN में कोरोना वायरस के मामले में काफी कमी दर्ज की गई है। जिसके बाद अब सरकार के द्वारा सार्वजनिक जगहों को खोला जा रहा है। Muscat नगर पालिका ने बताया कि गुरुवार 14 अक्टूबर यानी कि आज से Public parks और gardens को आगंतुकों के लिए खोल दिया जाएगा।
तूफान से हुई क्षति को काफी हद तक ठीक कर लिया गया है
नगर पालिका ने अपने बयान में बताया कि Shaheen तूफान से हुई क्षति को काफी हद तक ठीक कर लिया गया है। अब गुरुवार 14 अक्टूबर यानी कि आज से Public parks और gardens को आगंतुकों के लिए खोल दिया जाएगा
किन पार्क को नहीं खोला गया है?
Al-Naseem Public Park, Kalbuh Park, और Al Ghubra Lake Park को अभी फिलहाल नहीं खोला गया है।