कोरोना वायरस के 293 नए मामले दर्ज किए गए
ओमान स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस के 293 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 12 मरीजों की मृत्यु हुई है।

कुल 297724 संक्रमित पाए गए हैं
मंत्रालय ने सभी से नियमों के पालन करने और वैक्सीन लेने की अपील की है। अब तक कुल 297724 संक्रमित पाए गए हैं और कुल 3889 मरीजों की मृत्यु हो गई है।



