निवासियों और प्रवासियों को टिका दिया जा रहा है
पूरी दुनिया की तरह ओमान में भी टीकाकरण अभियान जारी है और कम समय में अधिक से अधिक लोगों को टीका देकर सुरक्षित करने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए समय-समय पर सरकार के द्वारा अलग-अलग जगहों पर का केंद्र बना कर निवासियों और प्रवासियों को टिका दिया जा रहा है।
अभी फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार ओमान स्वास्थ्य मंत्रालय ने कई स्थानों पर मुफ्त टीका केंद्र के जरिए निवासियों और प्रवासियों को टीका देने जा रहा है। यह टीका अलग-अलग सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में दिया जाएगा। इसके अलावा लोगों को बूस्टर डोज लेने की भी अपील की जा रही है।
कहां मिलेगा टीका?
Badr Al Samaa Hospitals के सभी ब्रांच पर, Bombay Medical & Diagnostic Centre, Ruwi में, Medical care Centre – Seeb Souq, Sagar Polyclinic – Al Khwair और Al Muzn Oasis Medical Centre – South Azaiba मे लोगों को मुफ्त में टीका दिया जाएगा।