प्रवासियों के टीकाकरण की व्यवस्था शुरू
ओमान स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार Al Dakhiliyah Governorate में गुरुवार 19 अगस्त यानी कि आज से प्रवासियों के टीकाकरण की व्यवस्था शुरू कर दी गई है।
टीकाकरण केंद्रों पर सुबह से भारी भीड़
Al Dakhiliyah Governorate के Directorate General of Health Services ने अपने बयान में बताया कि चुनिंदा प्रवासियों के टीकाकरण की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। टीकाकरण केंद्रों पर सुबह से भारी भीड़ देखी की जा सकती है।