भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश सहित कई देशों यात्रियों से पाबंदी हटा दी है

ओमान Civil Aviation Authority ने भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश सहित कई देशों यात्रियों से पाबंदी हटा दी है। यह नियम एक सितंबर 2021 से ओमनी समय अनुसार 12 pm से लागू हो जाएगा। यात्रा से संबंधित कुछ जरूरी जानकारियों का जानना आपके लिए महत्वपूर्ण है।

किन लोगों को है प्रवेश की अनुमति? 

ओमान में प्रवेश के लिए सबसे पहले आपको Tarassud + app पर पंजीकरण करना होगा। Omani citizens, ओमान के resident visa holders, ऐसे लोग जिन्हें ओमान यात्रा के लिए वीजा की जरूरत नहीं है, ऐसे लोग जो प्रवेश के बाद वीजा ले सकते हैं। इन वर्गों में से अगर आप किसी एक में भी आते हैं तो आपको ओमान में प्रवेश की अनुमति होगी।

प्रवेश के बाद क्या होगी प्रक्रिया? 

ओमान में प्रवेश के बाद आपका पीसीआर टेस्ट किया जाएगा और रिपोर्ट अाने तक e-bracelet पहनना होगा। अगर आपका रिपोर्ट नेगेटिव आता है तो quarantine में नहीं रहना होगा। वहीं अगर आपका रिपोर्ट पॉजिटिव आता है तो 7 दिन quarantine में रहना होगा, फिर टेस्ट किया जाएगा।

 

 

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.