नौकरी के इच्छुक युवाओं के साथ धोखाधड़ी
खाड़ी देशों में नौकरी के इच्छुक युवाओं के साथ धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं। भारत में भी एक ऐसी ही घटना सामने आई है जिसमें नौकरी की तलाश कर रहे युवक के साथ ठगी की घटना को अंजाम दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लखनऊ की अलमास टूर एंड ट्रैवल्स कंपनी ने युवक के साथ धोका किया है। पीड़ित को धोखे से टूरिस्ट वीजा पर नौकरी के लिए ओमान भेज दिया था।
सच्चाई का पता चलने पर दर्ज कराई शिकायत
मामले की सच्चाई पता चलते ही पीड़ित की पत्नी ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। पीड़ित अतुल से ओमान में ड्राईवर की नौकरी का वादा किया गया था। आरोपियों ने अतुल से नौकरी के नाम पर ओमान भेजने के लिए कुल 1.77 लाख रुपये ले लिए थे।
जब वह एयरपोर्ट पहुंचा तो टिकट फर्जी निकल गया। बाद में टूरिस्ट वीजा पर उसे ओमान भेज दिया गया। टूरिस्ट वीजा समाप्त होने तक ओमान में उसे रखा गया और बाद में उसे भगा दिया गया। पुलिस आरोपी की जांच कर रही है।