Air India express ने ट्विटर के माध्यम से जानकारी दी है कि ओमान जाने वाले यात्रियों को इस खबर की जानकारी अवश्य ले लेनी चाहिए। ट्विटर के माध्यम से यह बताया गया है कि ओमान जाने वाले यात्रियों को वहां पर quarantine होने के लिए पहले से ही होटल की बुकिंग कर लेनी होगी।
https://twitter.com/FlyWithIX/status/1375299974007644168?s=19
यह खबर झूठी है
अभी कुछ दिन पहले ही यह खबर फैलाई जा रही थी कि ओमान में यात्रियों को क्वॉरेंटीन नहीं किया जाएगा। हालांकि ओमान सरकार ने यह साफ कर दिया था कि यह खबर झूठी है। यात्रा के दौरान गुना से जुड़े नियमों का उल्लंघन जेल की हवा खिला सकता है। इसीलिए समझदारी इसी में है कि नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहे।