भयंकर आग से काफी लोग प्रभावित हुए हैं
Dhofar Governorate के Dhalkut में भयंकर आग से काफी लोग प्रभावित हुए हैं। बीच के किनारे एक बोट में आग लगने के कारण तबाही मच गई। कुछ क्रू मेंबर्स गायब हो गए है जिन्हें ढूंढने की कोशिश की जा रही है।
पुलिस ने अपने बयान में बताया है कि Dhofar Governorate Police के कोस्ट गार्ड पुलिस ने Dhalkut में एक बोट में लगे आग को बुझाने की कोशिश की और सर्च अभियान शुरू कर दिया है ताकि गायब क्रू मेंबर को बचाया जा सके।
एशियाई नागरिकता के 14 लोगों को बचा लिया गया है
बताते चलें कि कोस्ट गार्ड पुलिस ने बाकी सभी लोगों को बचा लिया गया है। इसमें एशियाई नागरिकता के 14 लोगों को बचा लिया गया है। सभी का स्वास्थ्य भी ठीक है। Environment Authority की मदद से लोगों को बचाने का काम जारी है।