पूरी खबर एक नजर,
- आग को फायर फाइटर्स की टीम ने बुझा लिया है
- मौके पर पहुंची टीम ने सबको सुरक्षित किया
आग को फायर फाइटर्स की टीम ने बुझा लिया है
ओमान के South Al Batinah Governorate में लगी आग को फायर फाइटर्स की टीम ने बुझा लिया है। आग एक घर में लगी थी जिसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच कर मामले को काबू करने की कोशिश करने लगी।
CDAA ने दिया बयान
बताते चलें कि CDAA ने अपने बयान में कहा है कि South Al Batinah की Civil Defence and Ambulance Department की फायर फाइटर्स की टीम ने एक घर में लगी आग को बुझा लिया है।
राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। सभी सुरक्षित हैं।