अचानक से छुट्टी के बाद कैंसिल हुई विमान के कारण किराए में बढ़ोतरी
ट्रैवल एजेंट के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू मेंबर्स के द्वारा अचानक से छुट्टी के बाद कैंसिल हुई विमान के कारण किराए में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। हालांकि अभी फिलहाल Muscat-Kochi और Trivandrum-Muscat flights का संचालन शुरू कर दिया गया है लेकिन दूसरी एयरलाइन के द्वारा विमानों की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है।
कितना बढ़ा है किराया?
ट्रैवल एजेंट के अनुसार Kannur के लिए पहले जहां टिकट OMR 30 से लेकर OMR 40 लगता था वहीं अब OMR 160 लग रहा है। मुंबई से मस्कट के लिए जहां यात्रियों को OMR 150 का भुगतान करना पड़ता था वहीं अभी फिलहाल यात्रियों को इससे भी अधिक का भुगतान करना पड़ रहा है।
इस दौरान भारत से ओमान यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और उनका कहना है कि वन वे टिकट के लिए OMR 200 का भुगतान करना पड़ा है। अचानक से हुई बढ़ोतरी के कारण यात्री काफी परेशान हैं।