समय-समय पर यात्रा संबंधी नियमों में बदलाव करना पड़ रहा है
OMAN से पाकिस्तान जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। आपको बताते चलें कि आजकल करीब सभी देश कोरोना के कारण परेशान है और इस वजह से समय-समय पर यात्रा संबंधी नियमों में बदलाव करना पड़ रहा है। कई समय से यात्रियों की मांग थी कि रैपिड पीसीआर टेस्ट को हटा दिया जाए क्योंकि इससे समय और पैसे दोनों की बर्बादी हो रही थी। भारत समेत कई देशों में इस पर सकारात्मक फैसले भी लिए हैं।

ओमान से आने वाले यात्रियों के लिए इस तरह की सुविधा की शुरुआत होने जा रही है
पाकिस्तान में भी ओमान से आने वाले यात्रियों के लिए इस तरह की सुविधा की शुरुआत होने जा रही है। ओमान से आने वाले यात्रियों को पाकिस्तान में negative PCR test report दिखाने की जरूरत नही होगी, बशर्ते कि वह पूर्ण रूप से टीकाकृत हो। 24, फरवरी यानी कि आज से यह नियम लागू भी हो जायेगा।
जो टीकाकृत नहीं उनके लिए क्या है नियम?
इसके अलावा National Command and Operation Centre (NCOC) ने अपने बयान में बताया है कि को लोग टीकाकृत नहीं हैं उन्हें प्रस्थान से पहले negative PCR test रिपोर्ट दिखानी होगी।



