विदेश मंत्री ने भारत के National Security Adviser अजीत डोभाल से मुलाकात की
ओमानी विदेश मंत्री Sayyid Badr Hamad Al Busaidi, भारत यात्रा पर आए हैं। उन्होंने भारत के National Security Adviser अजीत डोभाल से मुलाकात की है।
बताते चलें कि दोनों मंत्रियों के बीच space sciences, cybersecurity, maritime security, economy, trade, investment और culture आदि के अलावा मिलिट्री और सुरक्षा जैसे मुद्दों पर भी बातचीत हुई। इसके अलावा दोनों देशों के बेहतरी पर भी बातचीत हुई।
दोनों देश अपने संबंधों को मजबूत बनाने में कामयाब हैं
गौरतलब भारत से कई कामगार ओमान में काम के लिए जाते हैं और दोनों देश अपने संबंधों को मजबूत बनाने में कामयाब हैं। इसे और बेहतर बनाने के लिए समय समय पर मंत्री के बीच मुलाकात होती है। ओमान में करीब 6 लाख भारतीय रहते हैं। महामारी के दौरान भी भारत और ओमान ने एक दूसरे की बहुत मदद की है।
ओमान के विदेश मंत्री भारत में आधिकारिक यात्रा पर, द्विपक्षीय मुद्दों पर होगी बातचीत https://t.co/6KXKbbwg7u
— GulfHindi.com (@gulfhindinews) March 23, 2022