• अब 27 दिसंबर तक बढ़ा दी गई

ट्रैवल एजेंसी के मुताबिक कीमतों में बढ़ोतरी निजी एयरलाइंस द्वारा दोनों देशों के बीच एयर समझौते से रोक दिए जाने के बाद हुई है जो अब 27 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है।अभी केवल राष्ट्रीय एयरलाइंस ओमान एयर, सलाम एयर, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस को ही संचालित करने की अनुमति दी गयी है। बता दें केरल के लिए टिकट की कीमतें सबसे अधिक हैं। 

ओमान एयर के विमान की मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग, 206 यात्री थे सवार - oman air flight from mumbai to muscat emergency landing mumbai airport - AajTak

  • मुंबई की उड़ान के टिकटों की सबसे सस्ती मस्कट की कीमत 171

जानकारी दे दूँ की मस्कट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कोच्चि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए एक तरफ़ा उड़ान की लागत OMR 156 है। इसी तरह मस्कट-कालीकट मार्ग पर टिकटों की कीमत OMR 135 है। मुंबई की उड़ान के टिकटों की सबसे सस्ती मस्कट की कीमत 171 है।

अरब न्यूज़

  • इन क्षेत्रों में परिचालन कम है इस कारण से किराए में बढ़ोतरी हुई

फहद एक्सप्रेस में रिटेल सेल्स एंड ऑपरेशंस मैनेजर अरुण अरविंद ने कहा, ‘शुरुआत में इन सेक्टरों के लिए कीमतें सिर्फ OMR 50 से लेकर OMR 80 तक थीं और अब इसकी दोगुनी हो गई है।’महामारी संबंधी प्रतिबंधों के बावजूद भारत की यात्रा करने वाले यात्रियों की मांग में वृद्धि हुई है। अरुण ने कहा, ‘चूंकि मांग अधिक होने के कारण अधिक एयरलाइंस की जरूरत है, लेकिन इन क्षेत्रों में परिचालन कम है इस कारण से किराए में बढ़ोतरी हुई है।’

 GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment