North Al Batinah Governorate में करीब 400 job vacancies मौजूद
श्रम मंत्रालय ने बताया है कि ओमान के North Al Batinah Governorate में करीब 400 job vacancies मौजूद है। मंत्रालय ने जॉब वेकैंसी का यह पांचवां पैकेज लॉन्च किया है। इस पैकेज के अनुसार प्राइवेट संस्थानों में 440 job opportunities उपलब्ध है।
बयान में बताया है कि इसमें कई तरह के पदों पर वेकेंसी मौजूद
श्रम मंत्रालय ने अपने बयान में बताया है कि इसमें कई तरह के पदों पर वेकेंसी मौजूद है। उम्मीदवार मंत्रालय की website www.mol.gov.om के जरिए इस बाबत और जानकारी ले सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार अपने पसंद अनुसार आवेदन दे सकते हैं।