श्रम मंत्रालय ने जॉब तलाश रहे युवाओं के लिए एक खुशखबरी सुनाई
OMAN श्रम मंत्रालय ने जॉब तलाश रहे युवाओं के लिए एक खुशखबरी सुनाई है। बताया गया है कि प्राइवेट सेक्टर में 300 से अधिक वेकैंसी मौजूद है। मंत्रालय के वेबसाइट से इसका लाभ उठाया जा सकता है।
बताते चलें कि श्रम मंत्रालय ने अपने बयान में बताया है कि अलग अलग प्राइवेट संस्थानों में 325 job opportunities मौजूद हैं। इसके लिए उम्मीदवार https://www.mol.gov.om/job पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं।
इन पदों पर है वेकैंसी
आपको बता दें कि यह सारी वेकैंसी Assistant General Manager, Graphic Designer, Accountant, Chemistry Teacher, Project Supervisor, Computer programmer, Human Resource Manager, Commercial Promoter के पद पर मौजूद हैं। अगर कोई इन पदों पर जॉब के लिए इच्छुक है तो तुरंत रजिस्टर करें।
शुरू हो गया हैं पर्मिट.
प्रवासी कामगारों के लिए परमिट जारी करना भी चालू कर दिया गया है और कई प्रकार के लगाए हुए प्रोटोकॉल प्रतिबंधों को भी धीरे-धीरे अब सामान्य कर दिया गया है. भारत में भी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसमें अब सामान्य संचालन को मंजूरी दे दी गई है जो कि मार्च के अंतिम सप्ताह से शुरू हो जाएगी.
ध्यान देने योग्य बातें.
अरब देशों में काम करने के लिए आने से पहले अपने वीजा का स्टेटस जरूर जान ले किसी भी प्रकार से टूरिस्ट वीजा या वर्क वीजा छोड़कर अन्य वीजा पर ना आए अन्यथा वीजा नियमों के उल्लंघन को लेकर अगर आप काम पर पकड़े गए तो आपको ब्लैक लिस्ट भी किया जाएगा और जुर्माने के साथ-साथ आपको वापस भारत भेज दिया जाएगा.