संस्थानों में जॉब की वेकैंसी की घोषणा
OMAN के North Al Batinah Governorate में प्राइवेट सेक्टर संस्थानों में जॉब की वेकैंसी की घोषणा की गई है। कई पदों पर जॉब की वैकेंसी निकाली गई है । इच्छुक उम्मीदवार आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
प्राइवेट सेक्टर संस्थानों में पद खाली
श्रम मंत्रालय के द्वारा ऑनलाइन बयान में कहा गया है कि North Al Batinah Governorate के प्राइवेट सेक्टर संस्थानों में अलग अलग पदों पर नौकरी की वेकैंसी निकाली गई है।
इन सभी पदों के लिए अलग अलग योग्यता भी मांगी गई है। मंत्रालय के अनुसार इन पदों के लिए उचित योग्यता रखने वाले कामगार आसानी से जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर मांगे गए हैं आवेदन
बताते चलें कि लोडिंग और अपलोडिंग कामगार, ड्राईवर, Electrical technician, Chemical lab technician, Mechanical technician और Information Systems Network specialist के पदों पर वेकेंसी मौजूद है। कामगारों के न्यूनतम वेतनमान के तहत सारे ऐसे कामगारों को 40000 भारतीय रुपये या 2000 AED देना तय हैं.