भारी मात्रा में ड्रग्स की तस्करी
ओमान में भारी मात्रा में ड्रग्स की तस्करी को ओमान पुलिस ने नाकाम कर दिया है। ड्रग्स को जब्त कर लिया गया है।
ड्रग्स के खिलाफ जांच अभियान किया
Royal Oman Police (ROP) ने ऑनलाईन दिए गए बयान में बताया कि Directorate General of Combating Drugs & Psychotropic Substances ने Dhofar Governorate Police के साथ मिलकर ड्रग्स के खिलाफ जांच अभियान किया।
बता दें कि beach के पास ड्रग्स के 1,800 से ज्यादा packages पाए गए हैं।