सुप्रीम कमिटी का नया फैसला
ओमान में कोरोना वायरस की स्थिति देखते हुए सुप्रीम कमिटी ने यह फैसला लिया है कि movement ban फिर से लागू किया जाएगा।
रात 10 से सुबह 4 बजे तक पाबंदी
Supreme Committee के मुताबिक commercial activities, लोगों और वाहनों के आवागमन पर रात 10 से सुबह 4 बजे तक पाबंदी होगी । यह नियम गुरुवार से लागू होगा और अगले आदेश तक चलेगा।